झारखण्ड पुलिस ने दहेज उत्पीड़न आरोपी के घर पर चस्पा किया नोटिस

झारखण्ड पुलिस ने दहेज उत्पीड़न आरोपी के घर पर चस्पा किया नोटिस

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विडर गांव में सोमवार को झारखंड के हुसैनाबाद पलामू के पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया। क्षेत्र के विडर गांव निवासी शशि प्रकाश पुत्र श्रवण चौधरी के विरुद्ध झारखंड के हुसैनाबाद महिला थाना 6 सितंबर 22 को धारा 498, 34, 3/4 दहेज अधिनियम के अभियुक्त के मामले दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई। इस सबन्ध में हुसैनाबाद थाना के स०अ०नि०नन्द कुमार पासवान ने बताया कि उक्त अभियुक्त सशरीर माननीय न्यायालय डाल्टनगंज में 6 मई 2023 तक अगर हाजिर नही होते है तो माननीय न्ययालय के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मौके पर दुद्धी थाना पुलिस एवं ग्रामीणों के समक्ष घर के अन्य लोगो के सामने इश्तेहार चिपकाया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!