आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज सोनभद्र आगामी मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान थाना विंढमगंज क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, , ताजियादारों व मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी । बैठक में उपस्थित गणमान्य से वार्ता कर आगामी मोहर्रम त्योहार को आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने तथा शासन/प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश का पालन करते हुए पर्व को अमन-चयन के साथ मनाने की अपील की गयी । इस दौरान थाने के कर्मचारीगण संग अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।