रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का समापन
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र कम्पोजिट विद्यालय विन्ढमगंज में आयोजित छः दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी के छुट्टियों के दौरान समर कैंप का आयोजन कर बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास किया गया । जिससे उनके अन्दर शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास हो सके / समर कैंप के समापन में मुख्य अतिथि तारा देवी व समाजसेवी श्री संजय कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्री राकेश कुमार विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर किया गया। अतिथियों के द्वारा समर कैंप केस भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया। समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों बेस्ट परफार्मर में करुणा कुमारी, कोमल, बैठानी केसरी, वैष्णवी केशरी, प्रिषा गुप्ता, स्वालिका, प्रिसा गुप्ता, खुशी कुमारी, पलक रावत, शगुण रावत,तथा सोम्या कुमारी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमल यादव ने बताया कीविभागीय दिशा निर्देश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी श्री महेन्द्र मौर्या के मार्ग निर्देशन में 22 मई से आरम्भ होकर 27 मई तक कैंप के दौरान योगा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, डांस,म्यूजिक, इंडोर गेम्स, आउट डोर गेम्स व रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार इन कार्यक्रमों में भाग लिया तथा बच्चों ने समर कैंप में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।