कार की चपेट में आने से महिला की मौत

कार की चपेट में आने से महिला की मौत

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के हीराचक में रात्रि लगभग 10 :30 बजे जीरा देवी पत्नी शिवनाथ भुइयां निवासी हीरा चक उम्र करीब 52 वर्ष को सड़क पार करते समय विंढमगंज के तरफ से आ रही इंडिका कार सफेद रंग धक्का मार दिया जिसके कारण गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस दुद्धी भिजवाया गया लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है विधिक कार्रवाई की जा रही है थानाध्यक्ष विंढमगंज जानकारी दी गई!

Leave a Comment

error: Content is protected !!