ग्राम समाधान दिवस में रोस्टर अधिकारी नहीं पहुंचे ग्रामीणों में आक्रोश
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा में ग्राम समाधान दिवस में एक भी अधिकारी नहीं पहुंचे इसे घोर लापरवाही कह सकते हैं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम समाधान दिवस का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला अधिकारी के रोस्टर जारी करने के बाद भी सोमवार को धरती डोलवा में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में रोस्टर अधिकारी नहीं पहुंचे।
अधिकारियों के न पहुंचने से आए फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। ग्राम समाधान दिवस का आयोजन कराया जाताहै। कि गांव के ग्रामीण अपनी समस्या समाधान दिवस में रख सके लेकिन डीएम द्वारा रोस्टर अधिकारी तैनात किए जाते हैं जो फरियादियों की समस्याओं को सुनते हैं। समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम को भी लगाया जाता है। सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में रोस्टर के अनुसार अधिकारी नहीं पहुंचे, जिस कारण ग्रामीणों के भीड़ हुई लेकिन अधिकारियों के दर्शन नहीं हुए जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और ग्राम प्रधान से कहने लगे क्यो हकवा कराते हैं जब किसी को आना ही नहीं था ग्राम प्रधान ने कहा पत्र आया है आज का रोस्टर में अधिकारियों का आना तय था लेकिन किस कारण नहीं आए फोन लगाने के बावजूद भी कोई रिसीव नहीं किया इसके लिए मुझे खेद है मैं क्षमा प्रार्थी हूं सरकार का मनसा लोगों के तकलीफों को दूर करना है
लेकिन इस ग्राम समाधान दिवस से हमारी समस्या बढ़ जाती है लोगों का जवाब देते देते घोर लापरवाही है जो रोस्टर लगने के बावजूद भी अधिकारी गांव में नहीं पहुंच रहे हैं जब अधिकारी इस तरह के कार्य करेंगे तो लोगों में उदासीनता देखने को मिलती है ग्राम समाधान दिवस का मूल मकसद यह है कि ग्राम पंचायतों में जो भी शिकायतें हैं, उसका निस्तारण मौके पर किया जाए. अगर ग्राम पंचायत में शिकायत का निस्तारण नहीं होगा तो शिकायतें जनपद स्तर और प्रदेश स्तर पर जाती हैं, जिससे लोगों को काफी भागदौड़ भी करनी पड़ती है. साथ ही उनका समय और अनावश्यक खर्च बढ़ता है. सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं लापरवाह अधिकारी इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि लोगों को सरकार पर विश्वास बढ़ सके सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं लापरवाह अधिकारी मौके पर सुरेंद्र कुमार पासवान, मंजेश कुमार, लखन पासवान, बुधन पासवान, इत्यादि लोग मौजूद थे