भागवत कथा के समापन के अवसर पर हवन- भंडारे का आयोजन , श्रद्धालुओं ने पाई प्रसाद
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित रामलीला मैदान में 18/08/2023 से भागवत कथा सतत चलता हुआ 23 08/2023 तारीख को अंतिम भागवत कथा चित्रकूट से आए पंडित बालमुकुंद शास्त्री व्यास जी के द्वारा कृष्ण सुदामा मिलन का मार्मिक प्रसंग ने लोगों को भाव विभोर कर दिया अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो की दर पे सुदामा गरीब आ गया है….तुम्हारी याद आती है गिरधारी…इसके बाद आए हुए श्रोताओं ने बहुत ही धूमधाम से झूम कर ब्रज की होली अबीर गुलाल और फूलों की बरसात भक्त और भगवान के बीच खेली गई अंत में बांके बिहारी की आरती बहुत ही मन में भक्ति भावना को जागृत कर दिया आए हुए व्यास जी ने सभी भागवत कथा सुनने वाले श्रोताओं को अपने आशीर्वचन दिए सभी का मंगल कामना करते हुए सभी श्रोताओं एवं आयोजन करता को बधाई शुभकामनाएं दिया और उन्होंने बताया कि हमें गुरु दक्षिणा में आप सबसे कुछ मांगता हूं उन्होने बताया कि हमें आप सब अपने माता-पिता और अपने बड़ों का आशीर्वाद ले सेवा करें और मिलजुलकर खुशी से रहें यही हमारी गुरु दक्षिणा होगी और बताया की वक्ता और श्रोता दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है वक्ता के बिना श्रोता अधूरा है श्रोता के बिना वक्ता और आठवें दिन पूजन पाठ करते हुए हवन की पूर्णाहुति दी गई और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के भक्त श्रद्धालु लोग शामिल रहे।चित्रकूट से आए हुए भागवत कथा की टीम पंडित बालमुकुंद शास्त्री के द्वारा सातों दिन एक से बढ़कर एक भागवत कथा का प्रसंग सुनाया गया उनके साथ अंकित शुक्ला कमलेश गौतम व संगीत वाद्य यंत्रों पर बैठे प्रवीण कुमार, लवकुश कुमार एवं विनय कुमार के सामूहिक मंडली ने भक्तों को भक्ति धुन पर खूब लोगों को झूमाया, इस आयोजन को सफल बनाने में बांकेबिहार्री के भक्तिजन गीता देवी जयसवाल, रामअधार जायसवाल, रामचंद्र जायसवाल सुषमा देवी,धर्मेंद्र जायसवाल, भूपेन्द्र जायसवाल, तथा परिवार के सदस्यगण और अन्य स्थानीय भक्त लोग भी शामिल रहें।