फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले हो जाएं सावधान

दुद्धी। नगर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया  था उनसे पूछताछ की  गयी थी । सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम के मुताबिक दुद्धी नगर में फर्जी साइट पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी हुई। इस पर वे अपने सहकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। मामले की पुष्टि होते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। यह प्रकरण सामने तब आया जब पांच वर्षीय विक्की पुत्र बसंत निवासी खजुरी को चार सौ रुपये नकद लेकर 10 मिनट में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दे दिया गया। बालक के पिता ने स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आधार कार्ड बनवाने गया तो ऑनलाइन मैच नहीं होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी उससे जानकारी लेना शुरू किए। जन्म प्रमाण पत्र पर बार कोड डाला हुआ था, लेकिन जब उसे स्कैन किया गया तो कोई डिटेल नहीं मिली। केंद्र अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने बताया कि कस्बा के मुंसिफ कोर्ट के समीप एक ऑनलाइन सर्विस के दुकानदार की ओर से फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। उधर पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट हुई है। हर जन सेवा केन्द्र में विशेष टीम जांच करेगी  फर्जी जन्म प्रमाण आधार में उपयोग हो रहा है जिस पर शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी !

Leave a Comment

error: Content is protected !!