दो नाबालिग बच्चों को रोडवेज पर छोड कर मा प्रेमी के संग हो रही थी फरार

दो नाबालिग बच्चों को रोडवेज पर छोड कर मा प्रेमी के संग हो रही थी फरार

सोनभद्र

आज दिनांक 26-04-2023 को विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की रोडवेज रावर्टसगंज मे एक महिला अपने दो नाबालिग बच्चों को रोडवेज पर ही छोडकर अपने प्रेमी के संग जा रही है जिसे तत्कालसंज्ञान लेते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर टीम द्वारा तत्काल रोडवेज पर पहुच कर महिला व उसके साथी से पूछ ताछ किया गया महिला द्वारा बताया गया कि हमारे पति की मृत्यु दुर्घटना में हो गयी है हम अपना घर बना रहे है हम दोनो बच्चों को अपने साथ नही रखना चाहते है महिला के प्रेमी द्वारा बताया गया कि महिला दोनो बच्चों को छोड कर जा रोडवेज से जा रही थी हम भी उसी के साथ रहते है करीबन एक माह से उसके बाद टीम द्वारा तत्काल नाबालिग बच्चों को अपने अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया और महिला व उसके प्रेमी को थाना कोतवाली ले जाया गया जहा पर पुछ – ताछ की जा रही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!