सगमा पेंशन से वंचित दिव्यांग का नाम,पता,आधार नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर अविलंब प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराने का आदेश

सगमा पेंशन से वंचित दिव्यांग का नाम,पता,आधार नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर अविलंब प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराने का आदेश

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा
सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने पत्र के माध्यम से सभी मुखिया व पंचायत सचिव को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित दिव्यांग का नाम,पता,आधार नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर अविलंब प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया है.प्रखण्ड कार्यलय के पत्रांक 451 के आदेश में कहा गया है कि प्रखण्ड के सभी मुखिया व पंचायत सचिव अविलंब प्रखण्ड क्षेत्र में रहने वाले जिसे अभीतक सामाजिक सुरक्षा एवम सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित है.जिनमे किसी भी तरह की दिव्यांगता यथा शिकील सेल,थैली, सिमिया हिमो, काफिलिया, बौनापन, लेप्रोसी, औओटीजमा,पालसी पार्किसन, मानसिक विकार, नेत्र विकार, अस्थि विकार,नाक गाला,एचआईवी,एड्स से ग्रसित मरीजो का नाम पता आधार नम्बर के साथ दो दिनों के अंदर प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिससे उक्त मरीजो व विकलांग जानो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ा जा सके व अविलंब इन्हें सरकार द्वारा मिलने वाला लाभ सुनिश्चित किया जा सके ।सगमा पेंशन से वंचित दिव्यांग का नाम,पता,आधार नम्बर के साथ मोबाइल नम्बर अविलंब प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराने का आदेश

Leave a Comment

error: Content is protected !!