अज्ञात कारणों से 17 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा निवासी चांदनी पुत्री बिंदु कुमारी ने घर के कमरे में बडेर में दुप्पटा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने कमरे को बंद देखा तो बहुत खटखटाया कोई प्रतिक्रिया नहीं होने से दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो देखा की दुप्पटा के सहारे चांदनी लटक रही थी आननफानन परिजन ने निचे उतारा तब तक सांस रूक चुकी थी । सुचना पर विंढमगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने बताया कीआज दिनांक 25/6/ 23 को समय करीब 18:00 बजे चांदनी पुत्री बिंदु कुमार निवासी ग्राम धूमा थाना विंढमगंज उम्र करीब 17 वर्ष बिना कारण में अपने घर के अंदर से दरवाजा बंद करके बड़ेर में अपने सफेद दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है परिजन दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार दिए थे मौके पर मैं थानाध्यक्ष मय हमराह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!