सामने से आ रही टेलर को बचाने में सरसों तेल से लदा ट्रक पलट गई बाल बाल बचा ट्रक चालक।

सामने से आ रही टेलर को बचाने में सरसों तेल से लदा ट्रक पलट गई बाल बाल बचा ट्रक चालक।

विन्ढमगंज सोनभद्र/स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह कर्बला के पास मेन रोड एन एच 75 राष्ट्रीय रीवा रांची राज्य मार्ग पर दुद्धि से आ रही ट्रक पर सरसों का तेल लगा हुआ ट्रक ने सामने से आ रही टेलर को बचाने में बाय साइड स्टेरिंग काटने के बाद हल्की बारिश होने के कारण ट्रक का टायर गिला मिट्टी तरफ खींच लिया और ट्रक पलट गई जिससे ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

विन्ढमगंज थाने से घूम रहे गस्त मे प्रशासन ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर सुरक्षित रखा और थाने द्वारा फोर्स लगा दी गई ताकि ट्रक पर लदे सरसों का तेल सुरक्षित रहे।

ट्रक चालक लालचंद पटेल ने बताया कि यह घटना 11:00 बजे रात्रि के हैं हम कानपुर से सरसों तेल लोडिंग करके गढ़वा के लिए जा रहे थे की इसी बीच सामने से आ रही टेलर को बचाने में मेरा गाड़ी पलट गई। गाड़ी नंबर CG 30 B 7796 है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!