अठारह लाख पांच हजार रुपये में हुई बकरी बाजार की नीलामी
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के बूटबेड़वा ग्राम पंचायत में लगने वाला साप्ताहिक बकरी बाजार की नीलामी आज दोपहर के बाद तहसीलदार दुध्दि बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें 4 ठेकेदारों ने भाग लिया सर्वाधिक बोली इस्लाम मोहम्मद कुरेशी पुत्र स्वर्गीय अफताब अहमद कुरेशी के द्वारा 1805000 बोल कर अपने नाम दर्ज किया ।
गौरतलब है कि विंढमगंज में बुटबेढवा ग्राम पंचायत अंतर्गत लगने वाला सप्ताहिक बकरी बाजार की नीलामी 2023-24 के लिए आज दोपहर के बाद तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नीलामी की बोली लगाई गई जिसमें चार ठेकेदार प्रभात कुमार, अजय कुमार त्रिपाठी, सर्वेश पाठक ,इस्लाम मोहम्मद कुरैशी ने भाग लिया सरकारी बोली 550000 से शुरू हुआ जो कई राउंड की बोली चलते हुए इस्लाम अहमद कुरैशी ने सर्वाधिक बोली 1805000 बोल कर अपने नाम दर्ज की तत्पश्चात मौके पर मौजूद नीलाम अधिकारी दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने बोली लगाने वाले ठेकेदारों से हस्ताक्षर कराने के पश्चात कहा की संपूर्ण दस्तावेज उप जिलाधिकारी महोदय के यहां प्रस्तुत कर दिया जाएगा मौके पर ही नियमानुसार सर्वाधिक बोली लगाने वाले से लास्ट बोली का चौथाई हिस्सा तत्काल जमा कराया इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल धीरज पटेल ग्राम प्रधान तारा देवी सहित संजय कुमार गुप्ता ,विकास कुमार गुप्ता ,संतोष कुमार, अजीत जयसवाल ,गुलाब बैठा ,संजीत कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे