गोडवाना गणतंत्र गोटुल (स्कूल) का हुआ उद्घाटन

गोडवाना गणतंत्र गोटुल (स्कूल) का हुआ उद्घाटन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

दुद्धी थाना क्षेत्र के बघाड़ु अकेलवा महुआ के गोंडवाना गोटूल स्कूल का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जिसका अध्यक्षता तिरुमल रामफल टेकम करते हुए कहा कि ” विद्यालय का उद्देश्य आदिवासी बच्चों को एक ऐसे वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है जो उनकी संस्कृति, भाषा और परंपराओं का सम्मान करता है और उन्हें बढ़ावा देता है।इस मौके पर तिरुमल रामफल टेकम, मुख्य अतिथि तिरुमाला रामाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि तिरुमल रामनरेश पोया,

जिला अध्यक्ष सोनभद्र शिक्षक ,शिक्षिकाएं, सुशीला टेकराम, रामप्रसाद पोयम ,मोहन सिंह कोर्चो संचालन हीरालाल जिला संगठन सचिव तिरुमल रामचंद्र जिला महासचिव, संजय कुमार गौड(मंडल ऑर्डिनेटर)ने नगद धन राशि का सहयोग के रूप में दिया, दुद्धी विधानसभा बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष अनिल मौर्या,जय मंगलमूर्ति ,दयाशंकर सिंह, देव कुमार आयाम , प्रेम भूईय संतोष त्रिभुवन भारती ,संदीप भारती ,श्री रामविचार गौतम साहब मिर्जापुर मंडल कोऑर्डिनेटर ,बसपा राजेश रावत दुद्धी विधानसभा बामसेफ संयोजक और महिला मोर्चा सविता, रामदयाल समारू राम कोर्चो रामरतन ,विजय सिंह , राजाराम ओईके कलवंत दौलतिया के राम जवाहर मरकाम नीरज मरकाम अरविंद रावण गोंडी विधालय के प्रबंधक ने कहा कि भाषा के शिक्षा संस्था विकास पोयम गोटूल से ही संभव है जिले का पहला ऐसा विधालय है जहाँ गोंडी भाषा का विद्यालय खोला जा रहा है

वही मुख्य अतिथि ने बहुत ही सराहना की और कहा स्वदेशी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्थानीय समुदाय से भी आग्रह किया कि वे स्कूल का पूरा लाभ उठाएं
जनपद की पहली ऐसी विद्यालय खुली है में बधाई देता हूँ इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!