ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र बीती रात स्थानीय रामलीला ग्राउंड में व्यापार मंडल विंढमगंज के अध्यक्ष अमल कुमार जायसवाल के अगुवाई में होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत दुध्दि समर बहादुर सिंह व थाने के एसआई शिव कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया
रामलीला ग्राउंड में होली मिलन समारोह में पहुंचे थाने के एसआई शिव कुमार सिंह ने शुभारंभ के पश्चात कहा कि आप सभी व्यापारी बंधु होली मिलन समारोह को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाएं किसी भी तरह का पर्व आपस में सद्भाव प्रेम स्नेह बनाए रखने के लिए आता है आज होली मिलन समारोह में इस ग्राउंड में मौजूद इलाके के सैकड़ों व्यापारी आपसी एकजुटता के साथ होली मिलन समारोह में आनंद उठाएं
वहीं एडीओ पंचायत दुध्दि समर बहादुर सिंह ने कहा कि विंढमगंज क्षेत्र के वासियों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि व्यापार मंडल के सौजन्य से होली मिलन समारोह के दौरान एक जगह एकत्रित होकर आपसी सद्भाव पूर्ण वातावरण में व्यापारियों को आनंद उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आज इस होली मिलन समारोह में दूरदराज से आए हुए संगीतमय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली कलाओं का आनंद उठाएं वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अमल कुमार जयसवाल ने इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि व व्यापारी बंधुओं को आभार व स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारियों के सहयोग से ही आज होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है आप सभी व्यापारी वर्ग सुबह से देर शाम तक कड़ी मेहनत करके अपना व्यापार करते हैं आपको अपने जीवन का आनंद उठाने के लिए फुर्सत निकालना बहुत दुर्लभ हो जाता है जिसके मद्देनजर आप ही लोगों के सहयोग से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है आप सभी लोग इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाइए व विशाल भंडारा में आप लोग रात्रि भोजन भी करिए तत्पश्चात गीत संगीत का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ गीत संगीत में सर्वप्रथम बनारस से आए हुए कलाकार राकेश कुमार ने भक्ति पूर्ण गीत से शुरुआत किया तत्पश्चात गायिका के द्वारा होलिया में उड़े रे गुलाल आयो रे मंगेतर से, रंग का भंग जमा हो चकाचक खाई के पान बनारस वाला ऐसा झटका लगा जिया ते जीवन अमर हो जाए, जोगी जी सारारारा ,चलेला जब बाबा का बुलडोजर के गानों पर मौजूद व्यापारी वर्गों ने जमकर आनंद उठाया व युवा वर्ग ने खूब ग्राउंड में थिरकते रहे इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उदय कुमार जयसवाल सुमन कुमार गुप्ता दीपक कुमार गुप्ता मनोज कुमार गुप्ता शिव नारायण अग्रवाल रामचंद्र जयसवाल गोरखनाथ अग्रहरि अरशद खान मोनू सिंह छोटू अग्रवाल पवन कुमार रजक बबलू जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे