दुद्धी – नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को मिले आरक्षण – चंद्रदेव पाल आम आदमी पार्टी विधानसभा उपाध्यक्ष नगर पंचायत दुद्धी गठन 1988 से अब तक सामान्य अनारक्षित रहा पिछड़ी सीट की मांग तेज दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत नगर निकाय चुनाव में राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष व माननीय न्यायमूर्ति राम औतार सिंह उत्तर प्रदेश को जिला अधिकारी सोनभद्र कार्यालय के माध्यम जरिए पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित पत्र के माध्यम से नगर निकाय चुनाव दुद्धी का परिसीमन पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग की गई है l प्रेषित पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष चंद्रदेव पाल सहित विभिन्न पिछड़ी जाति के जनप्रतिनिधियों ने प्रेषित पत्र में कहा है कि सन 1988 में नगर पंचायत दुद्धी का गठन किया गया, इससे पूर्व ग्राम पंचायत दुद्धी हुआ करता था, तब से अब तक अर्थात 2022 तक के कार्यकाल में नगर पंचायत दुद्धी सामान्य सीट रहा हैं और इस प्रकार संविधान द्वारा प्रदत्त पिछड़ी जाति के लिए अधिकारों का हनन किया गया है l राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को रोस्टेशन के अनुसार परिसीमन का अनुपालन कराए जाने की संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की रक्षा की मांग की गई है जिससे पिछड़ा वर्ग के लोगों की राजनीतिक भागीदारी कराई जा सके l
