ग्राम प्रधान ने बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक वितरण किया बच्चों के खिले चेहरे
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाड़ विकास खंड ,दुद्धी के ग्राम प्रधान श्रीमती कलावती देवी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए अपनी और से अंग्रेजी और विज्ञान कक्षा आठ के बच्चों के लिए लिए निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई । बच्चे कड़ी मेहनत कर अपनी शिक्षा ग्रहण करें। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल पासवान ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है। तमाम बच्चे इन विद्यालय में पढ़कर ही अधिकारी बनते हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।समय से पुस्तक न मिलने से बच्चे परेशान थे अब उन्हें पुस्तक मिल जाने से अब उनको अपनी शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो जाएगी। बच्चे बहुत खुश थे चेहरे पर मुस्कान थी वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल पासवान ने कहा की बहुत खुशी होती है मुझे ऐसे कार्य करने में अगर किन्ही को पुस्तक की जरूरत हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं उनके लिए मदद करूंगा शिक्षा , अनुशासन ही देश को महान बनाता है मेरा प्रयास है बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े इस मौके पे ग्राम पंचायत सदस्य श्री सीताराम पटेल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री बिगन गोंड जी, श्री बैजनाथ जी, अशर्फी लाल यादव जी, चंद्रदेव पाल जी, श्री अखिलेश कुशवाहा जी, श्री पांचू राम पटेल जी और विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे ग्राम प्रधान को इस सरहानीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया!