सगमा: कर्नाटक में मजदूर की हुई मौत, शव मनाने की लगाई गुहार….
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव निवासी प्रेमा राम के पुत्र अखिलेश राम का कर्नाटक के अंकोला में अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। घटना गत सोमवार की बताई जा रही है। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र राम ने जिले के उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर अपने भाई का शव घर मंगवाने की मांग किया है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में राजेन्द्र ने उल्लेख किया है, कि मेरा भाई अखिलेश राम कर्नाटक राज्य के अंकोला थाना उत्तर कनाडा में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को कर्नाटक राज्य के थाना उत्तर कनाडा से मोबाईल नम्बर 9448817953 पर फोन आया कि आपका भाई अखिलेश राम की मृत्यु हो गया है। जिसका शव स्थानीय अस्पताल में रखा हुआ है, इसे आकर अपने घर ले जा सकते है। इसे देखते हुए उपायुक्त महोदय से कहना हैं कि मैं अत्यंत गरीब परिवार का सदस्य हूँ हमलोग अपना भरण पोषण मजदूरी के माध्यम से करते है। इतनी दूरी से अपने भाई का शव लाने में हम असमर्थ हैं अतःउपायुक्त महोदय से आग्रह है कि अविलम्ब मेरे भाई का शव घर मे मंगाने की कृपा किया जाए।