नाग पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

नाग पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज /सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र झारखंड यूपी के बॉर्डर पर स्थित महावीर जी मंदिर के प्रांगण में नाग पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन किया गया दिन सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर दोपहर बाद प्रधान पुजारी पंडित आनंद दुबे के द्वारा बजरंगबली के मंदिर में झंडे को स्थापित कर अखाड़े का विधि विधान से धूप दीप पुष्प अर्पित कर बजरंगबली के आराधना करते हुए हवन पूजन किया गया इसके बाद दंगल का शुभारंभ किया गया जिसमें विंढमगंज क्षेत्र के एक से एक पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश किया बीच-बीच में जय श्री राम जय श्री राम, जय बजरंगी जय हनुमान, हर हर महादेव का नारा से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा और दंगल में एक से बढ़कर एक मुकाबला चलता रहा कुछ पहलवानों ने बराबरी पर दंगल को खत्म किया गया और कुछ पहलवानों ने इस दंगल में अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर विजय घोषित हुए छोटे-छोटे पहलवानों की भी भीड़ लगी रही वह भी किसी से कम नहीं नजर आए एक से एक कला का प्रदर्शन देखने को मिलता रहा और दंगल का जबरदस्त मुकाबला यूपी के मनबोध पासवान और झारखंड पुतुर के राजकुमार यादव के बीच दो दो बार मुकाबला चला जिसमें दोनों बराबरी पर रहे देखने लायक मुकाबला था विजेता पहलवानों ने कमेटी की ओर से रखे इनामी पुरस्कार को अपने नाम किया इस मौके पर विंढमगंज अखाड़े के पुराने रह चुके सदस्य एवं पहलवानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रधान पुजारी आनन्द दुबे एवं बद्री केसरी जी को प्रभात कुमार के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और सोना साधु जी को अमित केसरी के हाथों सम्मानित किया गया प्रधान पुजारी एवं बद्री केसरी के द्वारा नंदकिशोर गुप्ता एवं अमित केसरी को गमछा देकर सम्मानित किया गया दंगल समापन के पश्चात प्रसाद वितरण कराया गया, इस मौके पर सोना साधु, बद्री केसरी, राजेंद्र गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, रामानंद सागर, अक्षयबरनाथ केसरी, कामेश्वर शर्मा, अभय शर्मा, उपेंद्र कुमार, सुमन चौबे, राम अवतार, दीपक गुप्ता, प्रभात कुमार, अमित कुमार चंद्रवंशी, नीरज गुप्ता, कुशल मंच संचालन नंदकिशोर गुप्ता के द्वारा किया गया ,उपस्थित कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग एवं सहभागिता निभाई एवं गांव के अन्य श्रद्धालु दर्शकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!