युवक मंगल दल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन किया योगा शिविर
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज दुद्धी ब्लाक के बुटवेढवा व धरती डोलवा गांव में युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष बृज किशोर सिंह उर्फ टिंकू सर की अध्यक्षता में दुर्गा मंडप धरती डोलवा के प्रांगण में योगाभ्यास व व्यायाम कर “अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस” मनाया गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने योगाचार्य की भूमिका निभाई व योगा के लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया । युवक मंगल दल के ब्लॉक अध्यक्ष बृज किशोर ने बताया कि जिन नौजवानों को योगा नहीं आती है वह अपने एंड्राइड मोबाइल पर यूट्यूब पर सर्च कर योगा व व्यायाम करने के विधि प्राप्त कर सकते हैं, हमें निरोग व स्वस्थ जीवन के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम व योगा करना चाहिए यह क्रियाएं हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए।इस क्रिया से हम रसायनिक दवाओं से दूर रह सकते हैं जिसका साइड इफेक्ट शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है।बीओ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि योग से हम स्वस्थ रहते है ओर पहला सुख निरोगी काया है, हमें नियमित रूप से रोज योग करना चाहिए। योग एक साधना है ओर योग करने वाला व्यक्ति हमेशा निरोगी रहेगा। इस मौके पर युवक मंगल दल बी.ओ. दूधी धर्मेंद्र कुमार सिंह बी.सी. नंदकिशोर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, कैलाश पासवान,धीरज ,सतीश ,पंकज ,शिवनाथ पासवान,संतोष, छोटू , पप्पू आदि लोग शामिल रहे।