बीडीसी पुत्र को जहरीले जंतु ने काटा ,मौत
दुद्धी/ सोनभद्र|विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम में 16 वर्षीय बीडीसी पुत्र को जहरीले जंतु ने दाहिने हाथ मे उस समय काट लिया जब वह घर में सोया हुआ था, हालत बिगड़ते ही आनन फानन में परिजन किसी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भर्ती कराया ज़हा उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज एक्का एवमं डॉ शाह आलम ने देखते ही मृति घोषित कर दिया | मृतक के पिता नन्दलाल ने बताया कि पुत्र सनोज कुमार की उम्र 16 वर्ष थी जो इस बार हाई स्कूल में अच्छे नंबर से से पास किया था ,आज दोपहर सोया हुआ था कि किसी जहरीले जंतु ने काट लिया |उन्होंने बताया की तीन बच्चों में सनोज दूसरे नम्बर पर था |बता दे कि सनोज के मौत से परिजनों मातम फैल गया परिजन दहाड़े मार कर रो रहे थे | उधर अस्पताल के मेमो पर पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गयी है ,पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है |