अबैध खनन व परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, सीज

अबैध खनन व परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, सीज

थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी सूरत में नही होने दिया जायेगा अबैध कारोबार- थानाध्यक्ष अरविंद गुप्ता

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकरी ग्राम पंचायत में कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को स्थानीय
पुलिस ने आज धर दबोचा व ट्रैक्टर को एमबी एक्ट मे सीज करते हुए खनन व आरटीओ अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु कागज भेजा गया।
ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन प्रतिदिन रात्रि को लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर से बालू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। कनहर नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत जाताजुआ, देवडी ,कमरूदामर, डुमरा,रजधन से पूरी रात अवैध बालू का खनन व परिवहन करने वाले बालू माफिया ग्रामीण स्तर के रोड पर फर्राटा भरते हुए बालू का अवैध कारोबार चलाते हैं। जिससे ग्रामीणों का सोना दुर्लभ हो गया है कई बार इन बालू माफियाओं से ग्रामीणों का तुम तुम मै मै व झगड़ा भी हो चुका है इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने पकरी ग्राम पंचायत से सट्टा कनहर नदी से अवैध बालू खनन करके परिवहन कर रहा है एक ट्रैक्टर को बोम ग्राम पंचायत में धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को 207 एमवी एक्ट में सीज करते हुए खनन अधिकारी व आरटीओ अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कागज को भेज दिया गया है तथा किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली कनहर नदी से अवैध खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए हमारी पुलिस प्रशासन रात दिन मेहनत करने को तैयार है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!