वाटर कूलर मशीन का थाना अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा रामलीला फड के प्रांगण में स्थानीय समाजसेवी दिपक गुप्ता द्वारा वाटर कूलिंग मशीन लगायी गयी। जिसका उद्घाटन विंढमगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता व बुटवेढवा ग्राम प्रधान तारा देवी ने किया। इस दौरान पंडित राजीव रंजन ने मंत्रो उच्चारण किया थानाध्यक्ष ने पुजा अर्चना धुप अगरबत्ती दिखाया नारियल फोडा उसके बाद फिता काट कर शुभारंभ किया इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहाँ की लोगों को इस गर्मी काल में ठंडा और स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा वहीँ ग्राम प्रधान तारा देवी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि फड के प्रागंण में लगे इस वाटर कूलिंग मशीन प्याऊ से आम नागरिकों को इस गर्मी में काफी राहत मिलेगी। इतने बड़े पुण्य के कार्य मे भी भागीदारी किस्मत से ही मिलती है।इस अवसर पर समाजसेवी संजय गुप्ता,उदय जायसवाल ,लखन गुप्ता,अजीत जायसवाल, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, डा०अखिलेश, पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता ,सुमन गुप्ता ,ओम प्रकाश रावत ,नंदकिशोर गुप्ता, डा० अखिलेश कुशवाहा, चिंटू केशरी, राजाराम चंद्रवंशी ,रामचंद्र जायसवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!