बिलासपुर : बस स्टैंड पर लगा दो सोलर लाइट विगत ढाई वर्ष से खराब, रात्रि के समय भय का माहौल

बिलासपुर : बस स्टैंड पर लगा दो सोलर लाइट विगत ढाई वर्ष से खराब, रात्रि के समय भय का माहौल

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

बिलासपुर : बिलासपुर बस स्टैंड पर लगा दो सोलर लाइट विगत ढाई वर्ष से खराब रहने से रात्रि के समय भय का माहौल बना रहता है। बताते चलें कि बिलासपुर बस स्टैंड उत्तर प्रदेश सिमा पर स्थित होने के कारण इस स्थान से दिनों प्रदेशो से बड़े यात्री वाहन के साथ नगर ऊंटारी व धुरकी से दर्जनों छोटे बड़े वाहन का आवागमन रात दिन होता है, साथ ही बिलासपुर बस स्टैंड धीरे धीरे बाजार का रूप धारण कर लिया है। बाजार में दर्जनों दुकान व भारी संख्या में कुटीर उद्योग चलता है, जिस कारण घाना बस्ती बन गया है, इस स्थान से धुरकी सगमा के साथ नगर उंटारी प्रखण्ड के आधादर्जन गांव के लोग इसी स्थान से नजदीकी विंढमगंज रेलवे स्टेसन पर जाकर डालटनगंज रांची दिल्ली बनारस व सोनभद्र जिले के विभीन्न औद्योगिक नगरों में मजदूरी करने जाते हैं ।
इसे देखते हुए लगभग 7 वर्ष पूर्व तत्कालीन बिलासपुर के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया के द्वारा स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया गया था। इसे लगने के बाद यहां के लोगो व राहगीरों को रात्रि के समय भरपूर रोशनी मिलता था, जबकि यहां के स्थानीय दुकानदारों को बिजली का लाइन नही रहने के बावजूद रोशनी मिल रहा था।मगर लगभग ढाई वर्षो से स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है, कि रोशनी के अभाव में आने जाने वाले यात्रियों के साथ बाजार में चोरी होने का भय बना रहता है। इसे देखते हुए दुकानदार मुन्ना जयसवाल, लालू कुशवाहा, डॉ कृष्ण गुप्ता, सैलु जयसवाल, बिनोद गुप्ता, दीपक चन्द्रवंसी, योगेंद्र विश्वकर्मा, अजय कुशवाहा, ब्रजेश रॉय, उमेश चन्द्रवंसी, टीपू गुप्ता कई लोगों ने उक्त सोलर लाईट को चालू करने की मांग किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!