विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर झड़प हो गई. . एक पक्ष ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच कर की कार्यवाही की हरनाकछार में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर झड़प हुई जिसका एक विडियो भी सामने आया है. मामला दोनों पक्षों के बीच हो रहे झड़प में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक पक्ष के लोग जब दूसरे पक्ष के घर की बाउंड्री को तोड़ रहे होते हैं तब दोनों पक्ष में एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू जाती है. फिर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक यह ड्रामे बाजी चलता रहा है.पीड़िता ने थाने से लगाई न्याय की गुहार घटना को लेकर एक पक्ष ने थाने को आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष पे आरोप लगाते हुए हरदेव पुत्र लुखुर से जमीन खरीदकर नापी कराकर कालम खड़ा करा दिया था । दिनांक 10/9/2022 को समय करीब 12 बजे दिन मै अपना दिवार जोड़वा रहा था । कि अनिरुद पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद ग्राम हरनाकछार थाना विण्ढमगंज सोनभद्र तथा अनिरुद्ध के साले दिनेश का लड़का तथा दिनेश सभी मिलकर मिस्त्री एंव लेबर को भगा दिये तथा दिवार को गिरा कर नुकसान कर दिया मना किया तो गाली गलाँज देते हुए दौडा लिये और धमकी दिये कि हम लोग झारखण्ड के है | जान से भी मार देगे रौब दिखाते हुए जबरन उनके घर के बाउंड्री को तोड़ दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. पीड़ित का आरोप है कि दूसरे पक्ष के उत्तर प्रदेश पुलिस डायल112 पीआरबी 3094 थाना दुद्धी में कार्यरत है पुलिस विभाग में काम करता है कहता है कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और झारखंड से अपने आदमी को बुलाकर जान से भी मरवा दूंगा अगर जमीन पर आ गए तो बहुत बुरा हाल करूंगा पीड़िता डरा और सहमा है! आशंका है कि आरोपी उसको व उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। विंढमगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कार्यवाही की है।