मुकेश द्विवेदी युवक मंगल दल के जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत

मुकेश द्विवेदी युवक मंगल दल के जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत

सोनभद्र युवा कल्याण कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शाहिद खान एंव जिला महामंत्री रतन मिश्रा ने मीडिया के क्षेत्र ने सराहनीय कार्य कर रहे मुकेश द्विवेदी को संगठन का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।महामंत्री रतन मिश्रा ने बताया कि युवक मंगल दल के प्रदेश सह-प्रभारी/प्रवक्ता एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के निर्देश पर पूरे जनपद भर में संगठन का विस्तारीकरण किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत मुकेश द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहिद खान ने कहा कि संगठन के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर जनचौपाल लगाई जा रही है जिससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके साथ ही व्यापक स्तर पर पौधरोपण भी किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रमों को मीडिया तक पहुंचा कर पत्रकार बन्धुओ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को हो यह हमारा प्रयास है।जिसकी जिम्मेदारी मुकेश द्विवेदी को दी गई है।
वही मुकेश ने कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे।उक्त मनोनयन पर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पाण्डेय,नवीन सिंह,जिलाउपाध्यक्ष त्रिभुवन यादव,जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता,अजय कुमार,ओम प्रकाश पटेल,अर्जुन गुप्ता,सन्दीप गुप्ता,आशीष पाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!