ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोइठा में आज दोपहर के बाद ग्राम पंचायत निवासी चैतु चेरो उम्र लगभग 58 वर्ष पुत्र राम लखन अपने घर से थोड़ी दूर पर पलाश के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने शव को कब्जे में कर पंचनामा कराने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। फांसी पर मौत हो जाने की खबर सुन परिवार के लोगों में रो रो कर बुरा हाल है घर में कमाने वाला एकलौता इंसान था ग्रामीणों ने दबी जुबान यह भी कहा कि चैतू चेरो से किसी का कोई आपसी विवाद भी नहीं था पता नहीं किन कारणों, परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त की।