लैंपस चुनाव सकुशल संपन्न
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज/ सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज लैंपस पर आज स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चुनाव सकुशल संपन्न हुआ लैंपस अध्यक्ष पद पर विनोद गुप्ता ने 5 मत पाकर विजय घोषित हुए तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार 3 वोट प्राप्त किए, एक वोट इनवेलिड रहा ।उपसभापति में पवन कुमार निर्विरोध चयन हुए, क्रय विक्रय सामान्य समिति में राम मूरत यादव 6 वोट मुकेश कुमार 5 वोट मुजीब 5 वोट पाकर जीत अपने नाम किए। क्रय विक्रय समिति महिला में उर्मिला देवी 5 वोट पाकर विजई हुई तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजमती देवी को 4 वोट मिले। क्रय विक्रय अनुसूचित में पवन कुमार 5 वोट पाकर विजय हुए इनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र प्रसाद को 4 वोट मिले। क्रय विक्रय पिछड़ी जाति में अरविंद कुमार जयसवाल को 5 वोट पाकर विजय घोषित हुए। जिला सहकारी बैंक सामान्य में विनोद कुमार 6, मुजीब अहमद6, मुकेश 5 मत पाकर विजई हुए। जिला सहकारी बैंक पिछड़ी में राम मुहूर्त 5 वोट पाकर विजय हुए। डीसीएफ सम्मान में मुजिब 5 वोट पाकर विजय हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इम्तियाज को 4 वोट ही मिला। डीसीएफ आरक्षण में सरजू यादव 6मत पाकर विजय हुए। सहकारी संघ में अशोक जयसवाल उर्मिला देवी मुजिब राम मूरत और लव कुश सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसको नई दिल्ली लिमिटेड में वीरेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश सरकारी विज्ञापन व शीत संघ लखनऊ में पवन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए महिला में उर्मिला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई इस पूरे चुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह व नंदकिशोर पासवान की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ।