महाशिवरात्रि पर्व के मेले में उमड़ा जनसैलाब देवी जागरण रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
सोनभद्र/स्थानीय विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमा ग्राम पंचायत भवन पर स्थित पंचमेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि के दूसरे दिन शिवरात्रि महा कुंभ मेला लगाया गया जिसमें गायिका निशा गुप्ता और प्रियंका पांडे आरा पटना बिहार से चलकर ग्राम पंचायत धूमा पंचमेश्वर महादेव मंदिर भवन पर भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने हाथों से फिता काट कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके धूपबत्ती जलाकर जलाया और जागरण और शिवरात्रि महा कुंभ मेला का कार्यक्रम शुभारंभ किया वही श्रवण सिंह गोंड और ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव ने आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्रम और माल्यार्पण करके स्वागत किया।
इस मेले में दूर-दूर से आए हुए व्यवसाय ने मिष्ठान चाट, चौमिन खिलौना, नाना प्रकार के सामाग्री लगाकर मेला का रोनक बढ़ाएं और उत्तर प्रदेश, झारखंड ,छत्तीसगढ़ से भी लोग चलकर मेले में पहुंचकर मेला का भरपूर आनंद उठाया ।वही दुद्धी क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी, शेषमणि चौबे, अजय गुप्ता विन्ढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी विंढमगंज महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, सेक्टर संयोजक नंदकिशोर गुप्ता, नव युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष मद्धेशिया संरक्षक/श्रवण सिंह गौड़ धूमा ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव अध्यक्ष/जवाहिर अगरिया,कोषाध्यक्ष /शिवकुमार,उपाध्यक्ष /राधा मोहन सदस्यगण /मोतीलाल गुण कामेश्वर नाम राम लखन उमेश गुप्ता अजय गुप्ता रामसेवक उदय कुमार विजय कुमार विनय कुमार राजू यादव शिव कुमार यादव राजेंद्र यादव आनंद कुमार विपिन यादव संग मौजूद पुलिस भी दल बल के साथ मौजूद थी !