विंढमगंज भारती इंटर कॉलेज में टॉपर, लड़कों में विकास, लड़कियों में हैप्पी, ने मारी बाजी ,तीसरे स्थान पर रहे जाहिद

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज विंढमगंज का 10वीं कक्षा का परिणाम अच्छा रहा दसवीं कक्षा के छात्रों में विकास पुत्र देव चरण गुप्ता

विकास कुमार
तथा लड़कियों में हैप्पी कुमारी पुत्री अजय कुमार गुप्ता
हैप्पी कुमारी
ने बाजी मारी वही स्कूल के प्रधानाचार्य ने अच्छे परिणाम के पीछे छात्रों और टीचरों की मेहनत व लगन बताया। वही बच्चों में खासी उत्साह और हर्ष देखने को मिला उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को इसके लिए बधाई दी। और बताया कि स्कूल में सबसे ज्यादा अंक विकास कुमार पुत्र देव चरण गुप्ता 81% , दूसरे स्थान पर है हैप्पी कुमारी के 79.67% और तीसरे स्थान पर जाहिद हुसैन पुत्र उमेर अहमद केे 79.5% अंक आए। सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अच्छे रिजल्ट आने की खुशी में सभी टीचरों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की

Leave a Comment

error: Content is protected !!