दुद्धी से इसराज व रौशन ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया दाखिल
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्
वार्ड सदस्य में दुद्धी से एक अनपरा से एक व पिपरी से 5 उम्मीदवारों ने भरा नामंकन

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चारों नगर पंचायतों के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के नामंकन पत्रों की बिक्री व दाखिले के दूसरे दिन दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया | आरओ संतोष यादव ने बताया कि दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु इसराज अहमद ने दो सेट में वहीं रौशन ने एक सेट में नामंकन दाखिल किया है ,वहीं वार्ड मेम्बर पद के निर्वाचन आरओ डॉ शिवम सिंह ने बताया कि दुद्धी वार्ड नं 5 से मो0 मोबिन अपना नामांकन दाखिल किया |रेनुकूट नगर पंचायत से अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पद पर किसी ने नामांकन दाखिल नही किया ,पिपरी नगर पंचायत से मंगलवार को अध्यक्ष पद हेतु किसी ने नामांकन दाखिल नही किया वहीं पिपरी वार्ड सदस्य हेतु पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया | वार्ड सदस्य पद के आरओ बालचन्द भारती ने बताया कि पंकज कुमार शुक्ला ने वार्ड नं 7 से , सुषमा स्वर्णकार ने वार्ड नं 6 , रमेश कुमार ने वार्ड 3 से , सुरेंद्र कुमार ने वार्ड नं 1 से , गोपाल कृष्णा ने वार्ड नं 7 से अपना नामांकन दाखिल किया |अनपरा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद पर मंगलवार को किसी नामांकन दाखिल नही किया वहीं वार्ड सदस्य पद पर एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया आरओ भानेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड 21 से कैलाश यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया |