मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से मछुआरे की मौत

मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से मछुआरे की मौत

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

 

विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोरगी कनहर नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई। मृतक कोरगी थाना विंढमगंज निवासी भोला चेरो (60) पुत्र स्व. प्रभु चेरो । घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब दस बजे कनहर नदी में भोला मछली पकड़ने गए थे, गहरे पानी में जाने से डूब गये जिससे उनकी मृत्यु हो जिसकी सूचना विंढमगंज थाने को आज दिनांक17/6/23को समय करीब 8:00 बजे प्राप्त हुआ ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकलवा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं थानाध्यक्ष विंढमगंज

Leave a Comment

error: Content is protected !!