कच्चे मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख
दुद्धि थाना क्षेत्र के बघाडु गांव के जिनवा टोला मे एक घर में आग लगने से 50,000 से अधिक का नुकसान हो गया। आग कैसे लगी इसका कारण कोई बता नही पाया । घर मे रखे समान भूसा, लकड़ी, कपड़ा, खाने का समान भी शामिल है, आग कि खबर पाकर आसपास के लोग आग को बुझाने में लगे थे आग इतनी तेज थी कि दो पंप का पानी भी एक बार हार चुका था लेकिन काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।जानकारी देते हुए घर मालिक ने बताया कि मेरा नाम कृष्णा मुरारी प्रजापति है पिता नवरंग प्रजापति है ग्राम बघाडु पोस्ट बघाडु थाना दुद्धि है आग लगने पर मैंने 112 नंबर पर फोन किया था लेकिन फोन नहीं लगा मैं एक गरीब किसान हुं मेरा बहुत काफी नुकसान हो गया है वहीं, गांव वालों ने प्रशासन से मकान मालिक की सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मकान मालिक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए सहायता उपलब्ध कराई जाए।