निजी नर्सिंग होम के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी नोडल अधिकारी ने थमाया नोटीस

निजी नर्सिंग होम के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी नोडल अधिकारी ने थमाया नोटीस

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में लगभग आधा दर्जन हॉस्पिटलों पर आज जिले से आए नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद मौर्या ने आज शाम लगभग 5:00 बजे औचक निरीक्षण किया जिससे हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप की स्थिति मच गई तथा कई लोग अपने-अपने हॉस्पिटल को बंद करके फरार हो गए। मौके से मुडिसेमर रोड के बंधु नगर में स्थित अंबे हॉस्पिटल पर छापामारी के दौरान नोडल अधिकारी ने हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर व दुरव्यवस्था को देख कर हॉस्पिटल कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा हॉस्पिटल संचालन हेतु किसी भी तरह का कोई डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाए जाने पर ओपीडी व ओटी को सील कर दिया गया । नोडल गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि औचक निरीक्षण व जांच के दौरान अंबे हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे तथा एक पेशेंट जो ऑपरेशन करने के पश्चात बेड पर पडा हुआ था उसे देखकर और भी गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधितओं को हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन समेत सारे दस्तावेज जिले के सक्षम अधिकारी के समक्ष 3 दिन में प्रस्तुत करने की बात कह कर चले गए।
वही सलैयाडीह सीता मोड़ के पास नोडल अधिकारी के द्वारा ग्रामीण इलाके में हॉस्पिटल चला रहे डॉक्टरों पर ऐसी कार्रवाई होता देख ग्रामीणों ने नोडल से वार्तालाप के दौरान कहा कि जब सरकारी हॉस्पिटल में कोई व्यवस्था नहीं है तो हम ग्रामीण लोग इलाज कहां कराने जाएंगे, ये छोटे-मोटे डॉक्टर के सहारे ही हम ग्रामीणों की जान बचती है तो आप संबंधित अधिकारियों के द्वारा इन्हें भयभीत करके इनके हॉस्पिटल को बंद कराया जाना हम ग्रामीणों के साथ कहां तक न्याय हैं या तो आप सरकारी हॉस्पिटल में इलाज का समुचित व्यवस्था कराएं या इन छोटे-मोटे डॉक्टरों के द्वारा चलाए जा रहे किलनिक को चलने दें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!