समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही समाज उत्थान के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे: सदर मो. गुलाम नबी

समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही समाज उत्थान के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे: सदर मो. गुलाम नबी

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट


सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव स्थित रजाए मुस्तफा मदरसा में रविवार को अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक सोनडीहा सदर यासीन अंसारी की अध्यक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मो. गुलाम नबी को सदर नव निर्वाचित चुने गए।वहीं सेकेट्री के रुप में मोदसिर अंसारी, नायब सदर शकील अहमद, खजांची इकबाल अंसारी एवं सरपरस्त गुलशन अंसारी को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदर मो. गुलाब नबी ने कहा कि समाज के लाेगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ साथ गांव समाज की उत्थान के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे। हम सभी समुदाय को साथ लेकर अमन चैन बहाल करेंगे और गांव की तरक्की में आगे बढ़ेंगे। मौके पर वजीर अंसारी,फिरोज अंसारी,सूफी मोहम्मद अंसारी,नईम अंसारी,नसीम अंसारी,लतीफ अंसारी,इमामुद्दीन अंसारी,अहमद अंसारी,फिरोज अंसारी,मुस्तकीम अंसारी,मोइनुद्दीन अंसारी,आशिक अंसारी,मोबिन अंसारी,गयासुद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!