ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर।
ट्रक और मोटरसाइकिल मैं जोरदार टक्कर होने पर दो व्यक्ति हुए घायल।
विन्ढमगंज सोनभद्र/स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय रीवा रांची राजमार्ग एनएच 75 पर स्थित फुलवार गांव मे ट्रक और मोटरसाइकिल एक्सीडेंट होने से दो व्यक्ति हुए घायल।ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया यह घटना आज सुबह 8.45 बजे की है।विन्ढमगंज की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सामने से आ रही ट्रक में हो गई टक्कर जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विनोद विश्वकर्मा पुत्र राजेश्वर विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष और बुद्धिनारायन पुत्र भगवानदास उम्र 52 कोलिन्डूबा निवासी और घायल हो गए।दुद्धी की ओर से आ रही ट्रक नंबर U,P 62, BT, 0 110 ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल में मारी टक्कर दो व्यक्ति हुए घायल और ट्रक ईट से भरा हुआ है।