माडर्न आई.टी.आई. में रोजगार मेला/ कैम्पस प्लेसमेंट का हुवा आयोजन। 25 अभ्यर्थीयों का हुवा चयन।
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के हीराचक स्थित माडर्न आई. टी.आई. में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन हुवा जिसमें राजस्थान की फियेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और यजाकी इण्डिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिखित और साक्षात्कार में संस्थान के सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 17 और फीटर ट्रेड से 08 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से हुवा। संस्थान के डायरेक्टर मंसूर आलम ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर मंसूर आलम, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट इंचार्ज मनोज कन्नौजिया, प्रधानाचार्य हृदयनारायण के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहे।