संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन

चिनिया प्रखंड स्थित ‌चिनिया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ‌चौक पर लगे स्टेच्यू ‌पर शुक्रवार की संध्या मे‌ अंबेडकर क्लब के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया.जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर की थाना मोड़ पर लगे स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर किया गया.जयंती समारोह को संबोधित करते हुये समाजसेवी ‌फरीद खान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने न्याय,समाजिक समरसता के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे.उन्होंने कहा कि हम सबों को उनके जीवन संघर्षो से सीख लेते हुये, उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिये. उन्होंने जयंती समारोह के आयोजकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपने को साकार करे अपने अधिकार के लिए शि शिक्षित बने नेता रामसागर यादव ने उपस्थित लोगों से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने की अपील किया वही शिक्षक मानिकचंद्र राम शिक्षक नथुनी सिंह ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जिवनी पर विस्तार से चर्चा कर कहा कि तभी हम आप समझेंगे जब हम अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे आयोजन के लिये अंबेडकर क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दि .जयंती समारोह मे‌ नारायन ‌राम रामधार राम लखराज राम फेंक राम प्रदिप राम रवि विक्की कुमार रंजन कुमार विद्या कुमार रवि श्याम बिहारी‌ राम‌ क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र राम ‌सुदामा राम शम्भू राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण‌ उपस्थित थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!