जीएसटी सेल टैक्स के छापामारी की अफवाहों से व्यापारियों में हड़कंप
विंढमगंज थाना क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी से व्यापारी सकते में हैं। जिले के कई इलाकों के व्यापारियों में छापेमारी की सूचना पर अफरातफरी का माहौल हो रहा है । इससे दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रख रहे ।दुकानदारों का कहना है कि जीएसटी ऑफिसर कभी भी किसी भी समय आ सकते हैं। इस वजह से पूरे दिन दुकानें बंद चल रही है ।
सैल टैक्स टीम आने की खबर लगते ही विंढमगंज ही नहीं आस पास की भी सभी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो रहे । पूरा बाजार में सन्नाटा पसर गया है केवल चाय पान की दुकानें खुली रह रही । कुछ कुछ व्यापारी इतने डरे हुए हैं कि 5 दिन से दुकान लगातार बंद किए हुए हैं बाकी सभी बड़ी दुकानों के शटर डाउन हो गए हैं। डर के चलते लोगों ने अफरातफरी का माहौल चल रहा कही भारत सरकार की गाड़ी में लिखी देख व्यापारि डर जा रहे है!।