क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे सिंह गौंड ने जन चौपाल लगाकर समस्याओं की सुनवाई

चौपाल लगाकर क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे सिंह गौंड ने समस्याओं की सुनवाई

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज दुद्धी सोनभद्र जन चौपाल कार्यक्रम में बोधाडीह  पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे सिंह गौंड का ग्रामीणों ने भेंट कर स्वागत किया. जन चौपाल के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने के आदेश दिए. वहीं अविलंब समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा शिकायत भूमि विवाद व मुख्यमंत्री आवास की दर्ज कराई. साथ ही गांव में नाली, रोड, राशन कार्ड की भी शिकायत दर्ज कराई. विधायक राम दुलारे सिंह गौड़ ने ग्रामीण व किसानों के लिए सरकार की संचालित कई लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया और लाभ लेने के लिए जागरुक किया. क्षेत्रीय भ्रमण एवं चौपाल के दौरान उनके साथ प्रशासनिक क्षेत्रीय अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

error: Content is protected !!