पत्रकार श्याम बच्चन की दादी पंचतत्व में विलीन, लोगों ने जताया शोक


रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा : धुरकी क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी पूर्व कांग्रेसी नेता स्व डाढु प्रसाद यादव के 90 वर्षीय पत्नी कुंती देवी की मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। वें सगमा के हिंदी दैनिक आजाद सिपाही अखबार के प्रतिनिधि श्याम बच्चन यादव के दादी थी। व सोनडीहा पंचायत के पुत्तुर पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी की सासु मां थी। परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वे पिछले कई महीने से पारालीस के विमारी से जूझ रही थी। निधन की सूचना पर पूरे गांव सहित इलाके में शोक की लहर है। उनका दाह संस्कार बुधवार को गांव के ही श्मशान घाट पर किया गया। उधर निधन की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने परिजनों को मिलकर ढांढस बढ़ाया।  मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नंदगोपाल यादव, पूर्व उप प्रमुख संजय पूर्व सोनडीहा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि दशरथ बैठा , यादव, सदानंद यादव,योगेंद्र यादव,घूरन यादव, गोरखनाथ यादव, चंद्रभूषण यादव,सचिदानंद यादव, रामनरेश यादव, रेवत यादव, जगदीश यादव, अमरनाथ यादव,सुधीर यादव, श्यामसुंदर यादव, सुरेंद्र बैठा,सुरेश राम, गिरधारी साह, बनारशी बैठा, चंद्रिका यादव, रामकिशोर यादव, दिनेश यादव,रामजन्म बैठा,बुद्धि याद ,मनमोहन यादव, विजय यादव,शिव यादव, बेनी यादव, विनोद यादव, यशवंत यादव सहित सैकड़ों की लोगों ने शव यात्रा में शामिल हुए। उनका दाह संस्कार खटखरिया श्मशान घाट पर किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र अलोककान्त यादव दिया

Leave a Comment

error: Content is protected !!