दुद्धी में मनाई गई श्री रामकृष्ण जयंती

दुद्धी में मनाई गई श्री रामकृष्ण जयंती
दुद्धी/सोनभद्र|श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा आश्र्म दुद्धी सोनभद्र के द्वारा आज मंगलवार को भगवान श्री रामकृष्ण देव का 187 वां जन्मोत्सव समारोह अपने सेवा आश्रम के दुद्धी कार्यालय पर मनाया गया।
पूरे विधि विधान से भगवान श्री रामकृष्ण जी का पूजन नन्दकिशोर तिवारी ने यजमान विंध्याचल प्रसाद व अरुण कुमार विश्वास सपरिवार से कराया तथा इस दौरान वक्ताओ ने भगवान श्री राम कृष्ण जी के जीवनी पर प्रकाश डाला |
सेवाआश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यदि हम सब सच्चे मन भगवान की आराधना करें तो भगवान की प्राप्ति हो सकती हैं और मन कभी बिचलित नही होगी तथा सेवाभाव को प्राथमिकता देते हुए श्री रामकृष्ण के जयन्ती के शुभ अवसर पर महाराज श्री मुक्ति नाथन जी से अनुमति मिलने के बाद कैम्प लगा (चिंहित) कर गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का निःशुल्क इलाज श्री रामकृष्ण पाली क्लिनिक लखनऊ में कराया जायेगा।
समारोह में आश्रम के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्यगण के साथ सेकड़ों भक्तगणों ने पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया|

Leave a Comment

error: Content is protected !!