अवैध बालू परिवहन करते हाईवा को वन विभाग ने पकड़ा बालू माफियाओं में हड़कंप
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा बालू लदा एक हाइवा को क्षेत्रीय वन अधिकारी इमरान खान एवं उनकी टीम ने गश्त के दौरान धर दबोचा 14-.12.2022 3 बजे भोर मे दुद्धी विंढमगंज मार्ग से हाईवा ट्रक जब्त किया गया ,एक हाईवा UP64BT/5448 से अवैध रूप से बालू की ढुलाई की जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने बालू लदा हाइवा वाहन को धर-दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह दुद्धी विंढमगंज मार्ग में अवैध बालू लदा एक हाइवा को पकड़ा हाईवा गाड़ी से बालू लेकर सोनभद्र तरफ जा रहा था। वन विभाग को इसकी सूचना मिलने पर उसे पकड़कर लाया गया मौके पर चालक द्वारा बरामद कागजात नहीं दिखा पाया वहीं कोरंगी नदी घाट से दिन में भी माफियाओं द्वारा यह कारोबार किया जा रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी इमरान खान ने बताया कि वन उपज अधिनियम के अंतर्गत 1978 की धारा 41/ 42 के अंतर्गत चालान कर सीज कर दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि अवैध रूप से परिवहन करते कोई भी वाहन पकड़ा जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी