सगमा पंचायत सचिवालय में लगा “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम”

सगमा पंचायत सचिवालय में लगा “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम”


रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा
सगमा : प्रखण्ड मे स्थित सगमा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सत्यम कुमार, मुखिया तेजलाल राम प्रमुख अजय साह, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव प्रखण्ड उप प्रमुख अर्जुन पासवान ,20सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, मनरेगा शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। बीडीओ सत्यम कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराना तथा समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना-सोबरन साड़ी, धोती- लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर में लगाए गए स्टॉल की जानकारी दी गई। वही प्रमुख अजय साह, जिला परिषद सदस्य अंजू यादव, मुखिया तेजलाल राम, आदि ने ग्रामीणों को शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल से लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में लगाए गए स्टालों में आवेदन देने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। शिविर में प्रखण्ड कार्यालय के प्रधान सहायक चोंहास एक्का, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक अनुकूलित कच्छप, पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह बीपीओ प्रभास पांडे, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!