सगमा प्रखण्ड के घघरी एंव बिरबल पंचायत में शांति पूर्ण तरीके से उप मुखिया का हुआ चुनाव और मुखिया को दिलाया गया शपथ ग्रहण
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा : प्रखंड अंतर्गत घघरी व बिरबल के पंचायत सचिवालय की परिसर में दिन मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी सत्यम कुमार,एंव उप निर्वाचन पदाधिकारि जितेंद्र कुमार, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार एसआई राजबल्लभ कुमार के उपस्थित में घघरी ,एंव बिरबल पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सरोज देवी और बिरबल पंचायत मुखिया इंद्रजीत कुशव्हा को शपथ ग्रहण कराया गया वही पर घघरी पंचायत से 12 वार्ड सदस्यों एंव बिरबल पंचायत में 14 वार्ड सदस्य है लेकिन एक वार्ड सदस्य को अपसेन्ट रहने के कारण 13 वार्ड सदस्य को शपथ ग्रहण कराया गया। वही पर उप मुखिया की चुनाव में दो प्रत्याशियों का नामांकन किया गया है जिसका नाम मीरा देवी ,सरस्वती देवी का नाम शामिल है। जिसमें सरस्वती देवी को सात वोट पड़ा वही पर मीरा देवी को तीन मत प्राप्त हुआ । और दो वोट रिजेक्ट मत प्राप्त हुआ। वही पर बिरबल पंचायत से उप मुखिया कंडीडेट के रूप में दो लोगो का नामांकन पत्र फ्रॉम भरा गया था मंजूर अंसारी ,रामप्रवेश मिश्रा के रूप में उप मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिसमे मंजूर अंसारी को 7 मत प्राप्त हुआ जिसमें राम प्रवेश मिश्रा को 5 मत प्राप्त हुआ जिसमे 1 मत रद किया गया। इसी के। साथ उप मुखिया की उम्मीदवार बिरबल पंचायत से मंजूर अंसारी को उप मुखिया के लिए नवनिर्वाचित घोसित किया गया। इस दौरान निर्वाचन अयोग से ओमप्रकाश सिंह ,सीआई राजकुमार, प्रधान सहायक अनुकलित कक्षयप, सहायक रविंरंजन ,अजित, आदित्य, सुरेंद्र, मानोरंजन , प्रभाश पांडे, उपेंद्र कुमार रवि, राजदेव सिंह, फैयाज अंसारी कमलेश पासवान, सुरेंद्र ठाकुर,सहित प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे।
इधर में एक वार्ड सदस्य को मतदान नही देने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकाश पदाधिकारी सत्यम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वार्ड सदस प्रत्याशी मतदान में आय हुए थे लेकिन वार्ड सदस्य के घर के ही आपसी विवाद को लेकर सदस्य को लेकर चले गए और इसी कारण से वार्ड सदस्य का मतदान नही हो पाया है । सदस्य के ऊपर अभी तक घर से या किसी भी वार्ड से कोई प्रकार का कम्प्लेन नही आया है कम्प्लेन वार्ड सदस्य के ऊपर आता है तो जरूर कानूनी करवाई कि जाएगी। और उन्होंने बताया कि घघरी , बिरबल में शांति पूर्ण तरीके से उप मुखिया का चुनाव कराया गया।किसी प्रकार की कोई बाध्य नही आया है।