ओम प्रकाश रावत सोनभद्र
म्योरपुर सोनभद्र बिड़ला विद्या मंदिर म्योरपुर में भाजपा म्योरपुर मण्डल कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुआ ! बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने कहाँ विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दुध्दी विधानसभा में 42 वर्षों के बाद पहली बार आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से भाजपा विधायक बनने पर सभी को बधाई व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहाँ भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री मोहरलाल खरवार जी व संचालन मण्डल महामंत्री श्री विष्णुकांत दुबे जी ने किया !
बैठक में पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवधेश सिंह , दुध्दी मण्डल प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि , मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, गोविन्द राम, अमरकेश सिंह, मोर्चा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शशांक अग्रहरि , इरफान अहमद, जितेंद्र गोंड़, विद्या प्रसाद, सतरुपा सिंह, जिला महामंत्री जीत सिंह , पू्र्व जिला मंत्री भाजयुमो मोनू जायसवाल, जिला मंत्री आशीष अग्रहरि, अशोक मोर्या, व आईटी विभाग के संयोजक दिलीप पाण्डेय, भोलु जायसवाल, डा० डीएन गुप्ता काशी सिंह, कमलेश मिश्रा व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए !