ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विकासखंड बभनी चकचपकी में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम चकचपकी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बभनी पूनम देवी प्रतिनिधि व्यास चंद्र विश्वकर्मा के द्वारा किया तथा 100 मी. की दौड में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया खंड विकास अधिकारी बभनी राजेश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से किया गया और कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं।कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र कुमार सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया निर्णायक रूप में राम कुमार सिंह ,राम सागर जनता इंटर कॉलेज एवं बीआरसी से प्रवीण कुमार एवं महेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई प्रतियोगिता का परिणाम कबड्डी पुरुष वर्ग में जिगना हवा ने बाजी मारी तथा महिला वर्ग में जनता इंटर कॉलेज विजेता रही 400 मीटर में अनीता ने तथा 800 मीटर में अर्जुन सिंह ने बाजी मारी इस कार्यक्रम में नंदकिशोर ( बीसी) तथा गुलाबचंद (बीसी )एवं महिला पीआरडी और पुरुष पीआरडी द्वारा सहयोग किया गया!