रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सोनडीहा पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने पंचायत भवन में आकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा फहरा कर शुभारंभ किया। उन्होंने ने कहा कि यह कार्यक्रम पन्द्रह अगस्त तक चलेगा। जबकि इस मौके पर पंचायत सचिव सूर्यदेव सिंह ने कहा कि हमारा देश आजादी का 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर जश्न ए आजादी का खुशी मनाना है।उन्होंने इस अभियान के तहत हर घर में 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घर में तिरंगा लगाने का अनुरोध किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस मौके पर उपस्थित मुखिया पति हनुमंत कुमार यादव, रोजगार सेवक चन्दन जी, कमलेश चंद्रबंशी, उप मुखिया शिशुपाल यादव, शिवाजल यादव, सुनिल ठाकुर सहित सभी वार्ड सदस्य समेत कई लोग मौजूद थे।