कोन- स्थानीय थाना क्षेत्र कोन में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब पुलिस को ही चुनौती देने लगे है । ज्ञात हो कि दिनांक 12/08/2022 की रात चोरों ने कोन थाने के सामने के ही उच्च प्राथमिक
विद्यालय में एक कमरे का पूरा दरवाजा तोड़ दिया फिर कमरे के अंदर घुस कर उसमें रखे बक्सों को भी खोल कर सारा सामान बिखेर दिया । गनीमत इतनी रही कि चोर कोई बड़ा नुकसान नही कर सके और उन बक्सों में उन्हें कोई कीमती सामान नही मिला । इसके पहले भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसी विद्यालय का यूरिनल, टाइल्स , NPGL का दरवाजा आदि को भी तोड़ा जा चुका है ।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसी विद्यालय के प्रांगण में ही BRC कार्यालय स्थित है । जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी कोन बैठते है और पूरे कोन विकास खंड के शिक्षा विभाग के अहम दस्तावेज यही रखे जाते है । किसी दिन कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है । अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन अराजक तत्वों से कैसे निपटता है ।