बिरबल में चलाया गया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट

सगमा: प्रखंड क्षेत्र के बिरबल पंचायत के मुखिया पद पर लड़ रहे सुयोग्य ,कर्मठ शिक्षित ,संघर्षिल एंव ईमानदार लोक प्रिय उमीदवार मुखिया प्रत्याशी इंद्रजीत कुशवाहा ,के समर्थक सदीक अंसारी के नेरतित्व में बालेश्वर यादव, कामेश्वर गुप्ता मणिशंकर विश्वकर्मा, शिभू गुप्ता, रविन्द्र विश्वकर्मा, सीकेश यादव, बजरंगी यादव, विनोद विश्वकर्मा, शैलेन्द्र यादव, कामेश्वर यादव, उदय यादव, पंकज यादव, सहित कई कार्यकर्ताओ ने दिन शुक्रवार को बिरबल पंचायत में लोगो से डोर टू डोर मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान मुखिया प्रत्याशी इंद्रजीत कुशवाहा के कार्यकर्ताओं ने लोगो की समस्या को सुना एंव कहा कि बिरबल पंचायत प्रधान इंद्रजीत कुशव्हा को चुने और पंचायत के लोगो को पूरी निष्ठा के साथ अपने पंचायत के जनता के लिए कार्य करने के लिये हर समय समर्पित हूँ। यह तभी हो सकता है कि जब बिरबल पंचायत के जनता गुब्बारा छाप निशान पर अपना किमिति वोट देकर बिजय बनाएंगे । पंचायत के लोगो के विश्वास दिलाता हूँ कि अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से पंचायत का विकाश करने का भरोसा देता हूँ । पंचायत के लिए कोई दुख सुख सुनने वाला है तो अपनका पंचायत का बेटा इंद्रजीत कुशवाहा है। दुख सुख में हमेशा खड़ा रहेंगे। मुखिया प्रत्याषी के समर्थकों ने कहा कि मुखिया जी का एक ही उद्देश्य होगा कि हर टोला में सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ग्रामीण के हर घर तक पहुचाने का संकल्प लिया है। साथ ही साथ पानी, नाली, रोड शिक्षा, स्वाथ्य सुबिधा उपलब्ध करना ही मुखिया प्रत्याशी इंद्रजीत कुशव्हा का पहली प्राथमिकता होगा,।यहां तक की बहुत ग्रामीणों को एवं माता बहनों बुजुर्गो को विधवा पेंशन विक्लांक पेंशन। लिए का चक्कर लगन पड़ता है मैं मुखिया प्रत्याशी इंद्रजीत कुशव्हा, सीधा समाधान करने का काम पंचायत के लोगो के लिए किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!