बिना परमिट गिट्टी का परिवहन करते दो टिपर व एक हाइबा को एसडीएम ने पकड़ा

बिना परमिट गिट्टी का परिवहन करते दो टिपर व एक हाइबा को एसडीएम ने पकड़ा

उपेंद्र कुमार तिवारी/ दुद्धी/ सोनभद्र

दुद्धी/ सोनभद्र| उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने दुद्धी – हाथीनाला मार्ग एनएच 75 पर बिना प्रपत्रों का गिट्टी का परिवहन कर रहे तीन वाहनों को जांच के दौरान पकड़ लिया ,दोनों वाहनों को रजखड़ स्थित कोतवाली खड़ा करवा दिया|
उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम दुद्धी – हाथीनाला मार्ग पर बिना परमिट गिट्टी का परिवहन कर रहे एक हाइबा व दो टीपर को पकड़ा गया है गाड़ियों को कोतवाली दुद्धी सुपुर्दगी देते हुए खनन विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचित कर दिया है ,बता दे कि उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया इस दौरान वाहन चालकों में अफरा तफरी की स्थिति रही| एक गिट्टी लदा टीपर रेत भंडारण स्थल पर मेन मार्ग से अंदर खड़ी कर चालक फरार हो गया|

Leave a Comment

error: Content is protected !!